राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र के वैद्य बिगहा व पिपरघाट में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि वैद्य बिगहा में दो तथा पिपरघाट में संचालित एक अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं 10 ड्राम में रखे करीब पांच क्विंटल जावा महुआ तथा 100 लीटर निर्मित देसी शराब के साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब निर्माण मामले में पिपरघाट से चंदन साव को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है। वहीं वैद्य बिगहा में अवैध शराब निर्माण करनेवाले फरार धंधेबाजों की पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है। छापेमारी अभियान मे पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार के अलावे एसआई विगेश कुमार राय, नंदलाल साहनी एएसआई संजय कुमार सिंह, मनोज दास सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor