गोड्डा डेस्क : सोमवार की सुबह में जिले में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सड़क हादसा जिला मुख्यालय के पांडुबथान स्थित नये समाहरणालय के पास हुआ है। मृतकों की पहचान मछिया सिमडा लालपुर गांव निवासी संटू मंडल और प्रदीप कुमार साह के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने बासुकीनाथ धाम जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मछिया सिमडा लालपुर गांव निवासी दो दोस्त संटू मंडल और प्रदीप कुमार साह गांव से कार्तिक पूर्णिमा स्नान और पूजा अर्चना के लिए बासुकीनाथ धाम, दुमका जा रहे थे। सुबह में धुंध काफी था। ऐसे में समाहरणालय गेट के नजदीक धुंध होने की वजह से बाइक सवार को बैरिकेडिंग नहीं दिखी और अचानक सामने से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। भोर का समय होने के कारण लोगों को घटना के बारे में काफी देर से जानकारी मिली। वहीं इस बात का फायदा उठाकर कार सवार लोग मौके से भाग गए। जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
Author: Shahid Alam
Editor