Home » झारखंड » राँची » रफ्तार का कहर : दो मोटरसाइकिलों के भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत

रफ्तार का कहर : दो मोटरसाइकिलों के भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत

लोहरदगा डेस्क : जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के कुडू थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। दो मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए, वहीं एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था वो अभी टूट गया है। हादसा शनिवार को 4:00 बजे के करीब हुआ है। मृतकों की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ गांव निवासी किशोर महतो के पुत्र बजरंग महतो तथा महावीर महतो के पुत्र रूपेश महतो के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति कुडू थाना क्षेत्र के कोलसेमरी गांव निवासी निवारण उरांव है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बजरंग महतो और रुपेश महतो बाइक से अपने गांव से कुडू की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कुडू थाना क्षेत्र के दोबा बरटोली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल से उनकी भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में रूपेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बजरंग महतो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलने पर कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कुडू सीएचसी में इलाज के दौरान बजरंग महतो की भी मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल निवारण उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, लोहरदगा भेज दिया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। थोड़ी देर के लोग जाम में फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिलों को वहां से हटाया और आवागमन सुचारू करवाया। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!