Home » झारखंड » हजारीबाग » हज़ारीबाग़ : बरही पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, 5 किलो अफीम समेत एक ब्रेज़ा कार बरामद

हज़ारीबाग़ : बरही पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, 5 किलो अफीम समेत एक ब्रेज़ा कार बरामद

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे

आज़ाद दर्पण डेस्क : हजारीबाग जिले के बरही थाना की पुलिस ने बरही जेल के नजदीक चकराटांड़ इलाके के समीप से तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। मारुति ब्रेजा कार (JH01D 3907) में सवार तस्करों के पास से पांच किलो अफीम बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित लाइन मुहल्ला निवासी बुलंद अख्तर (44 वर्ष), लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र निवासी मुकेश प्रसाद (52 वर्ष) तथा हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र स्थित कोयली निवासी मोहम्मद जमील (27 वर्ष) का नाम शामिल है।

अफीम तस्करों को गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही थाना क्षेत्र के बरही जेल के नजदीक चकराटांड़ में अफीम तस्कर अफीम बिक्री करने के लिए जुटे हैं। सूचना पर बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी के दौरान जेल के नजदीक चकराटांड़ के पास एक मारुति ब्रेजा गाड़ी लगी हुई थी, जिसमें कुछ लोग गाड़ी के अंदर बैठे हुए थे। जैसे ही छापामारी टीम कर के पास पहुंची तो कर में बैठे लोग गेट खोलकर इधर-उधर भागने लगे। भगाने के दौरान छापामारी टीम के द्वारा पीछा कर बुलंद अख्तर, मुकेश प्रसाद तथा मोहम्मद जमील नामक तीन लोगों को पकड़ा गया। मारुति ब्रेजा गाड़ी की तलाशी के क्रम में बोनट के अंदर में छुपा कर रखा गया एक-एक किलोग्राम के प्लास्टिक थैली में रखा गया कुल 5 किलो अफीम बरामद किया गया। इस संदर्भ में बरही थाना में काण्ड संख्या-477/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!