आजाद दर्पण डेस्क : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र का भुसुआ गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भुसुआ गांव निवासी एहसान अंसारी की पत्नी अख्तरी खातून (22 वर्ष) पारिवारिक विवाद के बाद कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रविवार की सुबह दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला। मृतका अख्तरी खातून का मायका दारू प्रखण्ड के कविलाशी गांव में है। मृतक के मायकेवालों ने बताया कि एहसान अंसारी दो भाई है। एहसान से अख्तरी की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। उसे लगातार शादी के बाद से ही दहेज व बच्चा नहीं होने के कारण प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परन्तु नीतिका के मायके वालों ने पोस्टमार्टम रोक दिया है। पुलिस परिजनों का ब्यान दर्ज कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor