Home » झारखंड » कोडरमा » पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

आज़ाद दर्पण डेस्क : कोडरमा जिला से बहुत ही मार्मिक खबर सामने आई है। खबर के अनुसार पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की अर्थी घर से एक साथ निकली। पूरी घटना जिले के डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के लंगरापीपर गांव की है। गांव के 70 वर्षीय मोहन पंडित की मौत हो गई थी, जिसकी खबर सुन उनकी पत्नी 67 वर्षीय जितनी देवी ने भी दम तोड़ दिया। वर्षों पहले एक साथ जीने-मरने की कसमों को दोनों ने सार्थक कर दिया

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को अचानक मोहन पंडित की तबियत खराब हो गई थी और उनका बीपी बढ़ गया था। परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए थे। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। परंतु रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पति मोहन पंडित की मौत की सूचना उनकी पत्नी को दी गई। पति की मौत की खबर सुन पत्नी जितनी देवी रोने लगी तथा रोते-रोते अचानक चुप हो गई। परिजनों ने देखा तो पाया कि उन्होंने भी दम तोड़ दिया है। घटना के बाद गांव का हर कोई मर्माहत था। नम आँखों से दोनों अर्थी को एक साथ घर से निकाला गया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!