रांची डेस्क : प्रदेश में राजनीतिक हलचल के बीच सत्ताधारी विधायकों की बैठक के बाद सीएम चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल सीपी राधाकृषणन को सीएम का इस्तीफा सौंपने के कुछ ही देर बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिल कर उन्हें विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के निवर्तमान सीएम चंपई सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, भाकपा माले विधायक विनोद सिंह तथा आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे। हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपते हुए राज्यपाल से शपथ ग्रहण का समय मांगा।

Author: Shahid Alam
Editor