आज़ाद दर्पण डेस्क : पांकी प्रखंड के जरही चौक,मुख्य सब्जी बाजार,लोहरसी,बहेरा गांव चौक चौराहों में चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह के सांसद निधि से लगने वाले हाई मास्ट लाईट के लिए भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता ने पूजा अर्चना कर के भूमिपूजन किया,भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ने कहा कि इससे पांकी की खूबसूरती बढ़ जाएगी। रात में यहां आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। ग्रामीण खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।
मौके पर मंडल अध्यक्ष शत्रुधन सिंह, श्यामनंदन ओझा, जिला प्रतिनिधि ललित मेहता ,चुनमुन पांडे, अरुण सिंह, डंडार मुखिया प्रदुमन सिंह, साधु मांझी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति अखिलेश ठाकुर, सोनू गुप्ता, पवन गुप्ता, अनिल सिंह, संतु सिंह, जयकिशोर प्रसाद गुप्ता, सहित कई लोग उपस्थित थे!
www.azaddarpan.in
