Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : शिव मंदिर छठ घाट परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन, खूब उड़े अबीर-गुलाल

विश्रामपुर : शिव मंदिर छठ घाट परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन, खूब उड़े अबीर-गुलाल

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय स्थित शिव मंदिर छठ घाट परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में पलामू टाइगर के नाम से चर्चित लोकगायक शिव चौधरी ने होली के धार्मिक, सामाजिक और श्रृंगार गीतों के दमदार प्रस्तुति से खूब वाहवाही अर्जित की। चार घंटे तक होली की सुर ताल के साथ सुरमई प्रस्तुति से पूरा नगर परिषद झंकृत होता रहा। विश्रामपुर बाजार सुरक्षा समिति सह व्यापार संघ के तत्वाधान में आयोजित रंगारंग होली मिलन समारोह के अध्यक्ष तथा आयोजन प्रमुख पंकज कुमार लाल ने आगत अतिथियों और विशिष्टजनों को माला पहनकर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन समाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय, गांधी विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष रवींद्रनाथ उपाध्याय, समाजसेवी मनीष कुमार व व्यवसायी लक्ष्मण साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के दौरान खूब अबीर-गुलाल उड़े। लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद गढ़वा के भोजपुरी गायक दयानंद तिवारी तथा स्टार भोजपुरी गायक शिव कुमार चौधरी ने एक से बढ़ कर एक होली गीत गाकर लोगो का मन मोह लिया। शिव चौधरी ने संगीत को मजहब की दीवार तोड़ने का सर्वाधिक उपयुक्त माध्यम बताया। उन्होंने पुरानी होली गीत बंगला में उड़े ला अबीर जैसे होली गीत से सबका मन मोह लिया। मौकेे पर अरुण गुप्ता, कामेश्वर केशरी, संजय उपाध्याय, अभय कुमार, प्रभु साव, चंद्रदेव चौधरी उर्फ कुकू, प्रमोद वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, प्रदीप साव, उमाशंकर गुप्ता, ललन सोनी, संतोष गुप्ता, संजय ठाकुर, मुन्ना गुप्ता, सुरेंद्र भारती, दीपक गुप्ता सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!