Home » झारखंड » पलामू » पलामू में ऑनर किलिंग, प्रेम-प्रसंग से नाराज भाइयों ने जीजा के साथ मिलकर कर दी बहन की हत्या, एक भाई व जीजा गिरफ्तार

पलामू में ऑनर किलिंग, प्रेम-प्रसंग से नाराज भाइयों ने जीजा के साथ मिलकर कर दी बहन की हत्या, एक भाई व जीजा गिरफ्तार

पलामू डेस्क : जिले में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। पलामू पुलिस ने करीब 20 दिन पूर्व हुए हत्याकांड का उद्भेदन किया है। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने गत 5 जनवरी 2024 को जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के जंगल से एक युवती के शव बरामद होने के मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि गत 5 जनवरी को नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बनछुली टोंगरी के पास एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही थी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है और ऑनर किलिंग के रूप में मामला सामने आया है।

युवती के प्रेम-प्रसंग से नाराज थे भाई, इसलिए कर दी हत्या

घटना के संबंध में एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के उपरली टांड़ गांव निवासी नाबालिग किशोरी का प्रेम-प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ चल रहा था। नाबालिग किशोरी 3 जनवरी को अपने प्रेमी से मिलने गयी थी। जिसके बाद प्रेमी ने रात के करीब 2:30 बजे किशोरी को उसके घर के पास छोड़ा था। इस बात को लेकर उसके भाइयों से विवाद हुआ था। चूंकि नाबालिग किशोरी के भाई इस प्रेम-प्रसंग से नाराज थे तो विवाद के बाद उसके भाई गुड्डू उर्फ चंदन कुमार, उपेंद्र भुईयां, रविन्द्र भुईयां व सुबोध भुईयां ने मिलकर उसकी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में उनका साथ उनके जीजा सूडु कुमार उर्फ सुडू भुईयां ने भी दिया।

शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का किया प्रयास

एसपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने बहन की हत्या को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया। घटना के बाद आरोपी उसके शव को घर से कुछ दूर पर स्थित बनछुली टोंगरी के पास ले गए और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को एक पेड़ पर लटका दिया। पेड़ से शव को लटकाने के बाद भाइयों ने प्रेमी के विरुद्ध नाबालिग किशोरी को भगाने व अन्य आरोप लगाकर मामला दर्ज करा कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस के अनुसंधान में पूरा मामला उजागर हो गया।

एक भाई व जीजा गिरफ्तार 

पलामू एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने मृतका के भाई गुड्डू कुमार चंदन कुमार तथा उसके बहनोई सुडू कुमार सुडू भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है। बहनोई सूडु कुमार सूडु भुईयां बिहार के औरंगाबाद जिले के ढिबरा गांव का रहने वाला है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस अनुसंधान में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक बीर सिंह मुंडा, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार, एसआई शंकर टोपनो, एसआई सहदेव सिंह, एएसआई संजय कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!