सरायकेला डेस्क : जिले से प्रेम के खौफनाक अंत का मामला प्रकाश में आया है। जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में एक युवती ने प्रेमी के घर के सामने खुद को आग के हवाले कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सबसे बड़ी बात ये है कि घटना दिन के उजाले में हुई है, लेकिन बस्ती से कोई मदद करने को सामने नहीं आया।
क्या है पूरा मामला
कुख्यात अपराधी भट्टा लोहार की रिश्तेदार युवती सोनी लोहार का प्रेम प्रसंग बीएसएफ जवान भोला मुदी से था। परन्तु प्रेमी के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। युवती ने इस मामले में इस संबंध में थाने में भी शिकायत दर्ज कराया था। कहीं से भी न्याय नहीं मिलता देखकर बुधवार को युवती ने दिनदहाड़े प्रेमी के घर के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया। हैरान करनेवाली बात रही कि युवती जलती रही है और उसे बचाने बस्ती से कोई एक व्यक्ति भी सामने नहीं आया। सूचना मिलने पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor