बिहार डेस्क : राज्य के कैमूर जिले से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव के पास तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सभी लोग बाइक पर सवार होकर दोस्त के ससुराल जाने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए है। मृतकों की पहचान कटरा गांव निवासी गांव निवासी दिलीप कुमार (29 वर्ष), फूलचंद कुमार (19 वर्ष) तथा शशि कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। दिलीप बाहर रहकर नौकरी करता था और वह अपने घर आया हुआ था।
कैसे हुई दुर्घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर दिलीप के ससुराल तवई गांव जा रहे थे। इसी दौरान खरीगांवा-दुर्गावति पथ पर स्थित कुरई गांव के पास बाइक की जबरजस्त टक्कर सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर से हो गई। हादसे में दो लोग दिलीप और शशि कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल फूलचंद कुमार को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने मुआवजा राशि की मांग की है। पुलिस इस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor