बिहार डेस्क : राज्य के रोहतास जिले में सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत की खबर सामने आई है। घटना रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के परसथुआ ओपी क्षेत्र की है। बेटी को परीक्षा दिलाकर बाइक से लौट रहे पिता-पुत्री को आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर स्थित बरहुती कला मोड़ के समीप फॉर्च्यूनर कार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों की पहचान करमछाता निवासी राजेश शर्मा व उनकी बेटी रानी कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार करमछाता निवासी राजेश शर्मा अपनी बेटी रानी कुमारी को प्रैक्टिकल की परीक्षा दिलवाने के लिए बरहुती कला हाई स्कूल बाइक से लेकर गए थे। परीक्षा दिलाकर वह अपनी बेटी के साथ बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर स्थित बरहुती कला मोड़ के पास बनारस की ओर से आ रहे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद दोनों पिता-पुत्री कई फिट ऊपर तक हवा में उछल गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हादसे में पिता-पुत्री की मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने आरा-मोहनिया मुख्य पथ को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन यहां दुर्घटना होती है। इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी गई है। इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कारवाई नहीं करता है। ग्रामीण मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने व दोषी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की मांग कर रहे थे। घटना व जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोचस बीडीओ, सीओ व परसथुआ ओपी पुलिस के कारवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।
Author: Shahid Alam
Editor