गढ़वा डेस्क : जिले में बाइक और बोलेरो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। दुर्घटना मंगलवार की दोपहर में जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के श्री बंशीधर नगर रोड पर हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विकास बैठा व रवि चंद्रवंशी श्री बंशीधर रोड में बाइक से घूम रहे थे। इसी दौरान घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बोलोरो और उनकी बाइक की भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में रवि चंद्रवंशी व विकास बैठा सड़क पर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रवि मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर स्थिति में विकास बैठा का इलाज गढ़वा के अस्पताल में किया जा रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor