पलामू डेस्क : जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज-जपला मुख्य मार्ग पर स्थित बायो डीजल पेट्रोल पंप और नागबाबा मंदिर के बीच पिकअप सवारी वाहन तथा बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घटना शुक्रवार देर रात 9:00 बजे की है। मृतक की पहचान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी ब्रजेश कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में डाली गांव निवासी विजय पासवान, लटपौरी निवासी सुमंत कुमार तथा माली गांव निवासी दीपक कुमार शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे एक बाइक पर चार युवक सवार होकर मोहम्मदगंज से अपने घर डाली व माली गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बायो डीज़ल पेट्रोल पंप व नागबाबा मंदिर के बीच विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप सवारी वाहन से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ब्रजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गए। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल माली गांव निवासी दीपक कुमार को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। इधर हादसे के बाद पिकअप सवारी वाहन का चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना में संलिप्त पिकअप सवारी वाहन व चालक की पहचान व मामले की छानबीन में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor