बिहार डेस्क : राज्य के औरंगाबाद जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई है। सभी मृतक थाना क्षेत्र के महुगाई गांव निवासी थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महुगाई गांव निवासी तीन युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में नबीनगर-बारुण मुख्य पथ पर योगाबांध गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor