Home » राज्य » बिहार » औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, एनएच-19 पर कंटेनर ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, एनएच-19 पर कंटेनर ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत

औरंगाबाद डेस्क : बिहार के औरंगाबाद में एनएच-19 पर शनिवार को बारुण थाना क्षेत्र के गेमन पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके परी मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएच-19 पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

प्रार्थना सभा में जा रहे लोगों से भरे ऑटो को कंटेनर ने मारी टक्कर 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के हसपुरा व गोह थाना क्षेत्र के करीब 30 से 35 की संख्या में लोग अलग-अलग ऑटो में सवार होकर रोहतास जिले के डेहरी सिकरिया स्थित जेम्स में आयोजित एक प्रार्थना सभा में शामिल होने जा रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त होने वाले ऑटो में भी करीब 10 लोग सवार थे। ऑटो जैसे ही गेमन पुल के पास पहुंचा, वैसे ही अनियंत्रित कंटेनर ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो के पलटने के वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार लोग सड़क पर इधर-उधर गिरकर बिखर गए। दुर्घटना में बैकुंठ थाना क्षेत्र के हथियारा गांव निवासी राम प्रसाद महतो (70 वर्ष) और अरवल जिले के कुर्था निवासी आनंद कुमार (50 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि घायलों में बैकुंठ थाना क्षेत्र के हथियारा गांव के ऑटो चालक जिकेश कुमार, मंजीत कुमार, देवकुंड के सावित्री कुंवर, मनीष कुमार, हसपुरा के रामकेशी देवी, शिवकुमारी देवी, हसपुरा डिंडीर की सुमित्रा देवी, ललिता देवी शामिल है। तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शमीम मोहम्मद ने मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को बारुण स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो व कंटेनर दोनों को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!