लातेहार डेस्क : जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को रात में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दो बाइक की आमने-सामने हुई इस भीषण टक्कर में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हाटाटोंगरी गांव निवासी सूरज यादव तथा चुकू गांव निवासी रविन्द्र गंझू व जितेंद्र गंझू के रूप में हुई है। वहीं घायलों में हाटाटोंगरी गांव निवासी राहुल यादव व बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैंसादोन गांव निवासी पवन यादव तथा चुकू गांव निवासी झुनिया देवी शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाटाटोंगरी गांव निवासी राहुल यादव, पवन यादव व सूरज यादव अपने गांव से ब्रहमोरिया बाजार की ओर बाइक से जा रहे थे। जबकि चुकू गांव निवासी रविन्द्र गंझू, जितेंद्र गंझू तथा झुनिया देवी चंदवा से अपने गांव की ओर बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ पर हुम्बू गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे के तत्काल बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए सभी लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालूमाथ पहुंचाया। पीएचसी में जांच के उपरांत चिकित्सकों ने जितेन्द्र गंझू तथा सूरज यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया। इलाज के लिए रिम्स ले जाने के क्रम में पीएचसी से निकलने के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल रवींद्र गंझू ने भी दम तोड़ दिया। शेष घायलों को रिम्स, रांची में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जितेंद्र गंझू तथा रवींद्र गंझू रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। घटना के बाद दोनों गांव में मातम का माहौल है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया है।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor