पलामू डेस्क : पलामू जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिले के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव के समीप एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी जुगनू बीबी (43 वर्ष), सानिया परवीन (07 वर्ष) तथा साईबा (08 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे में घायल सभी लोग भी शाहपुर के ही रहने वाले हैं। वहीं परिजनों ने एमएमसीएच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलामू व चतरा की सीमा पर स्थित बरुरा शरीफ स्थित दरगाह पर रामनवमी के मौके पर मेला लगता है। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी सभी लोग बुधवार को बरुरा शरीफ से ही धार्मिक आयोजन में शामिल होकर वापस शाहपुर लौट रहे थे। इसी दौरान पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित पोखराहा गांव के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छ: अन्य लोग घायल हो गए।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
एमएमसीएच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया हंगामा
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेजा। एमएमसीएच में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत दो बच्चों व एक महिला को मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजनों ने एमएमसीएच प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण घायलों की जान गई है। परिजनों के हंगामे को देखकर डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मौके से भाग खड़े हुए, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल चौक को जाम कर दिया। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने थोड़ी देर बाद जाम हटा लिया।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor