Home » राज्य » उत्तर प्रदेश » यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, बस व कार की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, बस व कार की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

यूपी डेस्क : उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के पास बस व कार की टक्कर में कार में सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह करीब 8:00 की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन तथा मृतकों की पहचान की कोशिश शुरु कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह में एक निजी वोल्वो बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। बस यमुना एक्सप्रेस वे पर जैसे ही मथुरा के पास पहुंची, बस का टायर अचानक पंक्चर हो गया। अचानक टायर पंक्चर होने के करण बस सड़क पर मुड़ कर तिरछी हो गयी। इसी दौरान बस के पीछे से आ रही स्विफ्ट कार बस में जा घुसी। बस में कार की टक्कर होने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। तत्काल हादसे की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निसामान विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे में बस पर सवार सभी लोग तो सही-सलामत बच गए। लेकिन स्विफ्ट कार में सवार सभी लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि अब तक कार व उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सभी मृतकों के पहचान का प्रयास कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!