आज़ाद दर्पण डेस्क : सम्बलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस शनिवार की रात में अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया है। अपराधियों ने घटना को लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच में अंजाम दिया। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में डकैतों ने ट्रेन की स्लीपर बोगी में जमकर लूटपाट किया। अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी किया।
लातेहार स्टेशन से खुलते ही शुरू किया लूटपाट
हथियारबंद अपराधी लातेहार स्टेशन पर ही ट्रेन में चढ़ गए। जैसे ही ट्रेन शनिवार की रात करीब 10:30 बजे लातेहार स्टेशन से खुली, अपराधियों ने ट्रेन की स्लीपर बोगी एस-9 में लूटपाट शुरू कर दिया। अपराधी लूटपाट के साथ साथ यात्रियों के साथ मारपीट भी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आठ से 10 राउंड फायरिंग भी की है। पुलिस ने ट्रेन की बोगी से दो खोखा भी बरामद किया है। अपराधियों ने कई यात्रियों को मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर उतर कर भाग गए।
यात्रियों ने किया हंगामा
ट्रेन जैसे ही डालटनगंज स्टेशन पर रुकी, लूटपाट का शिकार हुए यात्री हंगामा करने लगे। यात्री घायल लोगों को इलाज कराने और तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे। यात्रियों के हंगामे के कारण ट्रेन डालटनगंज स्टेशन पर करीब 2 घंटे तक खड़ी रही। हंगामे की सूचना मिलने पर पलामू के सदर एसडीएम राजेश कुमार साह, जीआरपी व आरपीएफ के कई अधिकारी डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों को समझाया। स्टेशन पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद ही ट्रेन डालटनगंज स्टेशन से आगे बढ़ी। स्टेशन पर एक यात्री ने बताया कि ट्रेन लातेहार से खुलते ही अचानक अपराधी पहुंचे और लूटपाट करने लगे और पूरी बोगी को लूट लिया। यात्रियों ने बताया कि उनलोगों ने हमारे साथ मारपीट भी की।
Author: Shahid Alam
Editor