नालंदा डेस्क : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के एक घर में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए हैं। हादसे में झुलसे लोगों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। सभी घायलों को तत्काल बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव की है।
नॉब खुला होने की वजह से हुआ गैस रिसाव
हादसे के संबंध में घायल पति गोरे लाल राऊत ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम देवी और बेटी नीतू कुमारी घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी। रसोई घर में गैस सिलिंडर भी रखा हुआ था, जिसका नॉब खुला होने की वजह से गैस का रिसाव हो रहा था। ऐसे में रसोई गैस में आग पकड़ ली और फिर देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। हमें घर से भागने का मौका नहीं मिला। हादसे में पति-पत्नी व बेटी तीनों झुलस गए।
Author: Shahid Alam
Editor