नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत नावाडीहकला स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को सौ मोतियाबिंद रोगियों के निःशुल्क सफल ऑपरेशन के बाद पट्टी खोलने तथा जरूरी दवा प्रदान कर छुट्टी दी गई। साथ ही सभी ऑपरेशन किए गए नेत्र मरीजों के बीच काला चश्मा आरसीयू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने वितरित किया।उन्होंनेे कहा कि नेत्रों की ज्योति लौटाना दुनिया का सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। इसी पुनीत विचार को लेकर एलसीएम कॉलेज प्रति वर्ष निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहा है। आगे भी समय व जरूरत के अनुसार शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा की यहां बच्चेदानी, हर्निया, अपेंडिस, नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी आदि तथा पैथोलॉजी और कई प्रकार के जांच भी निःशुल्क होता है। इस मौके पर नेत्र सर्जन डॉ दीपक लकड़ा, डॉ राजीव कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल विवेक कश्यप, डॉ कुंदन, डॉ आशुतोष, डॉ प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, एडमिनिस्ट्रेटर नीतीश कुमार, भाजपा नेता पंकज कुमार लाल, पार्षद सुनील कुमार चौधरी ,विजय कुमार रवि सहित कई लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor