गोपालगंज डेस्क : बिहार के गोपालगंज में प्रेम प्रसंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महिला का पति विदेश में परिवार के भरण-पोषण को लेकर कमाने गया है और इधर तीन बच्चों की मां महिला अपने 18 साल के प्रेमी के साथ इश्क लड़ाते रंगेहाथ पकड़ी गई है। ग्रामीणों ने जिले के थावे जंगल से तीन बच्चों की मां और 18 साल के युवक को रंगरेलिया मनाते हुए रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ये हाई-वोल्टेज ड्रामा जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा गांव का है। एक 18 वर्षीय युवक और मिरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली तीन बच्चों की मां के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला का पति विदेश में कमाने गया हुआ है। युवक अपने घरवालों को अन्य प्रदेश में कमाने जाने का बहाना बना कर घर से निकला और अपनी प्रेमिका से मिलने थावे जंगल पहुंच गया, जहां ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। जब लड़के के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे भी जंगल पहुंच गए। फिर महिला के ससुराल वालों को बुलाया गया और फिर वहां हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। महिला के ससुराल वाले युवक से महिला की शादी करवाने पर अड़ गए। जबकि युवक के परिजन लड़के के कम उम्र का हवाला देकर शादी से इनकार करते रहे।
थाना में पुलिस की समझदारी से सुलझा मामला
मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष थाना पहुंच गए। महिला के ससुराल वाले लड़के से महिला की शादी करवाने पर अड़े हुए थे। लेकिन लड़के 18 वर्ष के होने के कारण कानूनन शादी संभव नहीं थी। ऐसे में पुलिस की समझदारी से दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को सुलझा लिया गया।
Author: Shahid Alam
Editor