Home » टेक्नोलॉजी » आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना, लिंक पर क्लिक करके आज ही करें आवेदन

आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना, लिंक पर क्लिक करके आज ही करें आवेदन

एडी कैरियर डेस्क : बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। देश के बड़े बैंक में से एक आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंस मैनेजर ग्रेड-ओ तथा  एग्जीक्यूटिव (सेल्स एण्ड ऑपरेशंस) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आईडीबीआई बैंक द्वारा 21 नवंबर 2023 को जारी विज्ञापन संख्या-10/2023-24 के अनुसार जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 800 पदों और एग्जीक्यूटिव के 1300 पदों पर भर्ती की जानी है।

आज ही करें अप्लाई, 6 दिसंबर 2023 है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

आइडीबीआइ बैंक द्वारा निकाली गई 2100 पदों की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट “idbibank.in” पर विजिट करें और फिर करियर सेक्शन में जाएं। यहां पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से कैंडिडेट्स अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं और निर्धारित चरणों (रजिस्ट्रेशन, अप्लीकेशन सबमिशन और फीस पेमेंट) की आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से सम्बन्धित पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।

कितना है आवेदन शुल्क 

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि आइडीबीआइ बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क लिए जाने की घोषणा की है। हालांकि, अप्लीकेशन फीस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये ही है। उम्मीदवार अपने शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि से कर सकेंगे। शुल्क भुगतान की भी आखिरी तारीख 6 दिसंबर ही है।

क्या है निर्धारित योग्यता

बैंक के भर्ती विज्ञापन के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। लेकिन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए सिर्फ स्नातक उत्तीर्ण होना ही आवश्यक है। दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी कैंडिडेट का जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले और 1 नवंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है। विशेष जानकारी के लिए आईडीबीआई बैंक द्वारा जारी की गई अधिसूचना को पढ़ें।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!