राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती भांंवर गांव में पुलिस ने शनिवार को अवैध तरीके से चल रहे देशी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया। इस दौरान अभियान के नेतृत्व कर रहे पथरा ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अवैध भट्ठी से 35 प्लास्टिक के ड्राम में करीब 30 क्विंटल जावा महुआ के साथ ही सैंकड़ो लीटर निर्मित शराब तथा कई उपकरणों को बरामद कर विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पुलिस बल के कई जवान शामिल थे। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे चल रहे अवैध शराब भट्ठी और धंधेबाजों के विरूद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा।
Author: Shahid Alam
Editor