Home » झारखंड » पलामू » अवैध खनन या परिवहन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, अवैध खनन से जुड़े लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा : उपायुक्त

अवैध खनन या परिवहन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, अवैध खनन से जुड़े लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा : उपायुक्त

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं। इसी का असर है कि जिले में डीएमओ द्वारा लगातार कारवाई जारी है। इसी कड़ी में डीएमओ ने गुरुवार को छत्तरपुर में बगैर सीटीओ के संचालित हो रहे तीन क्रशरों को सील कर दिया।
इन क्रशरों को किया गया सील 
जिला खनन पदाधिकारी ने कारवाई के दौरान पिपरा थाना के मडवा मौज में संचालित मेसर्स तिरूपति बालाजी कंट्रक्शन, छत्तरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह में संचालित सर्वश्री एमसीसी महादेव कंट्रक्शन,कंपनी तथा छत्तरपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा में संचालित अशोक कुमार सिंह के क्रशर को सील कर दिया।
किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, अवैध खनन से जुड़े लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा : उपायुक्त
छत्तरपुर में तीन क्रशर सील किये जाने के संबंध में उपायुक्त शशिरंजन ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा। उन्होंने डीएमओ को सक्रीय होकर जिले के सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध क्रशर, ईट भट्टे व अवैध परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिया है।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!