Home » झारखंड » पलामू » बागेश्वर बाबा के पलामू में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की अहम बैठक आज, राज्य भर के लोगों की टिकी निगाहेँ

बागेश्वर बाबा के पलामू में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की अहम बैठक आज, राज्य भर के लोगों की टिकी निगाहेँ

पलामू डेस्क : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पलामू के चैनपुर के ओरनार में प्रस्तावित हनुमत कथा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को बेहद अहम फैसला होने वाला है। कार्यक्रम के अनुमति देने को लेकर पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में जिले के एसपी, अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, सदर एसडीओ, नगर आयुक्त, कार्यक्रम स्थल क्षेत्र के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई वरीय अधिकारियो के साथ-साथ आयोजन समिति के प्रतिनिधिमंडल भी भाग लेंगे। बैठक में कार्यक्रम के रूपरेखा पर चर्चा करते हुए अनुमति देने के संबंध में उत्तरोत्तर निर्णय लिया जायेगा।

बैठक के बाद के निर्णय पर लोगों की टिकी निगाहें

उल्लेखनीय की बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम पलामू में एक बार रद्द हो चुका है। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम रद्द हुआ है। पूरे प्रदेश में कहीं भी इनका कार्यक्रम नहीं हो पाया है। पलामू में पूर्व में प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर रद्द होने के बाद आयोजकों ने हाई कोर्ट की शरण ली थी। मामले की सुनवाई अभी भी हाईकोर्ट में चल रही है। इस बैठक को लेकर आयोजन समिति के संयोजक सह निवर्तमान महापौर अरुणा शंकर ने कहा है कि जिला प्रशासन की बैठक के बाद उम्मीद है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री सरकार के पलामू में कार्यक्रम की अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के लोग इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। उनकी निगाहें जिला प्रशासन की बैठक के बाद होने वाले निर्णय पर टिकी हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!