पलामू डेस्क : जिले से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पलामू पुलिस ने लड़की के शव को बरामद करने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता व भाइयों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है। उद्भेदन के उपरांत मामले की पूरी जानकारी मिला पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
08 मार्च को हुआ था शव बरामद, ऑनर किलिंग का मामला आया सामने
उल्लेखनीय है कि गत् 08 मार्च को पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ जंगल से पुलिस ने एक लड़की का शव बरामद किया था। लड़की का शव दफनाया हुआ था, जिसे पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकाला था। अनुसंधान के क्रम में मामले ने ऑनर किलिंग का मोड़ ले लिया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए इस हत्याकांड में शामिल लड़की यानी मृतका के पिता मथुरा सिंह, भाई जितेन्द्र सिंह, संजय कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन उर्फ बिगू सिंह और रामचन्द्र सिंह को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। पलामू एसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून लगा हुआ मौजा व खून से सने हुए अन्य कपड़े बरामद हुए हैं।
प्रेम-प्रसंग के शक में पिता ने टांगी से मार कर दी थी हत्या
मामले का खुलासा करते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पिता को अपनी बेटी के पास शक था कि उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके साथ वह घर से भाग भी सकती है। घटना वाले दिन पिता मथुरा सिंह की 16 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। ऐसे में वह बेटी की तलाश में उसकी सहेली के घर गया, जहां वह नहीं मिली। कुछ देर बाद जब बेटी घर वापस लौटी, तब पिता ने गुस्से में टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पलामू एसपी ने बताया कि हत्या के बाद पिता, भाई और अन्य लोगों ने मिलकर शव को दफना दिया। उन्होंने बताया कि हत्या 04 मार्च को रात में ही कर दी गई थी और हत्या के दिन ही शव को दफना दिया गया था। मामले के अनुसंधान में चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार, अमित कुमार, बाबूलाल दुबे, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, शहंशाह आलम आदि शामिल थे।

Author: Shahid Alam
Editor