रांची डेस्क : राजधानी एक बार फिर गोलियों की आवाज थर्राया है। रांची राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव पर अपराधियों ने दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की है। अंधाधुंध फायरिंग में अभिषेक श्रीवास्तव को गोली लगी है और उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। रातू थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि अभिषेक श्रीवास्तव एक कोयला व्यवसायी हैं और वे रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम रहते हैं। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कॉर्पियो के आए पांच अपराधियों ने अचानक अभिषेक श्रीवास्तव की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव के 11 गोली मारी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही अभिषेक श्रीवास्तव को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई द्वारा धमकी दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी संगठन ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बिग अपडेट : अपराधियों की गोली से घायल कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
Author: Shahid Alam
Editor