गढ़वा डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गढ़वा के मेराल स्थित दुलदुलवा पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर मुख्यमंत्री ने ₹211 करोड़ की 109 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1146 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाभूकों के बीच परिसंपतियों और नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया। मौके पर उनके साथ राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख तथा श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे।
आपकी योजना आपके दरवाजे पर इंतेजार कर रही है, उसे घर के अंदर ले जायें : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा जिस बूढ़ा पहाड़ के निवासियों के चेहरे पर पूर्व में उदासी थी। आज उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। आपकी सरकार हर उस जगह जाएगी, जहां कोई गया नहीं और वहां जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी। गढ़वा में ₹600 करोड़ की लागत से 515 ग्रामीण सड़क बनाने का कार्य, ₹660 करोड़ की लागत से 307 किमी पीडब्ल्यूडी की सड़क बन रही है। ₹109 करोड़ की लागत से सात सिंचाई योजना पर कार्य हो रहा है, जिससे गढ़वा की 20 हजार एकड़ भूमि सिंचित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिला में किसान पाठशाला शुरू करने का निर्देश दिया गया है। गढ़वा में भी किसान पाठशाला संचालित होना है, लेकिन यह अभी अधूरा है। अधिकारियों को दो माह के अंदर कार्य को पूर्ण कराएं ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके और वे बदलते समय के अनुरूप आधुनिक खेती पद्धति को जान सकें। अब झारखण्ड में आपकी सरकार है। आपकी योजना, आपके दरवाजे पर इंतजार कर रही है। आप उसे अपने घर के अंदर ले जाने का कार्य करें। यहां के गरीब, मजदूर, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक लोगों को उनका अधिकार देने और योजना से आच्छादित करने का कार्य सरकार कर रही है।
ग्रामीणों की आजीविका के लिए सरकार चला रही है कई योजनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में मैं जा रहा हूँ। यह देखने जा रहा हूँ कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं। कार्यक्रम में शिविर में आने वाले लोगों को मैंने फलदार पेड़ का पौधा देने के लिए पदाधिकारियों को बोला हुआ है। आज यहां लोगों के हाथ में पौधा दिख रहा है। हर कोई अपने-अपने घर में फलदार पौधा लगाएगा तो उन्हें लाभ होगा। सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका बढ़ाने के लिए सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है। बिरसा हरित ग्राम, पशुधन, रोजगार सृजन, दीदी-बाड़ी जैसी कई योजनाएं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं।
शिक्षा और रोजगार सरकार की प्राथमिकता
Author: Shahid Alam
Editor