Home » देश » IND vs NZ :मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हुई न्यूजीलैंड की टीम, भारत चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में

IND vs NZ :मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हुई न्यूजीलैंड की टीम, भारत चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में

आज़ाद दर्पण डेस्क : विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया,सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से धूल चटाई, न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सात विकेट झटके। भारत ने पहले खेलने के बाद 397 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ढेर हो गई।

विज्ञापन : नवाज़ प्रिंटिंग प्रेस & शादी कार्ड गैलेरी

वर्ल्ड कप में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज

397 रन का टारगेट डिफेंड करने उतरे भारतीय तेज गेंदबाज पावरप्ले के शुरुआती 5 ओवर में विकेट तलाशते रहे। ऐसे में शमी ने अपनी पहली बॉल पर छठे ओवर में डेवोन कॉन्वे (13 रन) का विकेट लिया। उन्होंने 8वें ओवर में रचिन रवींद्र (13 रन) को भी आउट कर कीवियों पर दबाव बनाया। शमी ने 33वें ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (69 रन) को आउट कर डेरिल मिचेल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी को तोड़ा। यहां से भारत ने मैच में वापसी की। इससे पहले, कीवी टीम ने 32 ओवर में दो विकेट पर 219 रन बना लिए थे और विलियमसन और डेरिल मिचेल तीसरे विकेट के लिए 181 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे। शमी ने मैच में 7 विकेट चटकाए।

मोहम्मद शमी ने कीवी टीम को 7 झटके दिए। - Dainik Bhaskar
कोहली-अय्यर के शतक

कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद नंबर-3 पर उतरे विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में शतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने 128 बॉल पर 163 रन की मजबूत पार्टनरशिप भी की। इस पार्टनरशिप ने टीम का स्कोर 327​​​​​​ तक पहुंचाया। बाद में केएल राहुल ने 20 बॉल में अतिशी 39 रन का योगदान दिया।

ऐसी रही भारतीय गेंदबाज़ी

भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्यादा 7 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन खर्चे. इसके अलावा सिराज, बुमराह और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

 

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!