आजाद दर्पण डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने कंगारुओं को पहले मुकाबले में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मोहाली के स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1996 के बाद पहली बार हराया है। 1996 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर पांच रन से हराया था।
भारत के चार बल्लेबाजों ने जमाया अर्धशतक, शामी 5 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच
आज के मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पूरे 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 52 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी का जलवा देखने को मिला। मोहम्मद शामी ने 10 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। जवाबी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिये ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने 142 रनों की पार्टनरशिप की। भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाया। भारतीय टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 48.4 ओवर में ही पूरा कर मैच जीत लिया। मैच में शानदार पांच विकेट लेने के लिए मोहम्मद शामी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई है।