Home » झारखंड » पलामू » माले नेता समसुद्दीन अंसारी के याद में पांकी के मस्जिद चौक में हुई श्रद्धांजलि सभा, इंकलाबी नवजवान सभा का धरना स्थगित

माले नेता समसुद्दीन अंसारी के याद में पांकी के मस्जिद चौक में हुई श्रद्धांजलि सभा, इंकलाबी नवजवान सभा का धरना स्थगित

आज़ाद दर्पण डेस्क : भाकपा माले के वरिष्ट नेता पांकी निवासी समसुद्दीन अंसारी उर्फ मल्लू की नीलांबर पीताम्बर पुर थाना क्षेत्र के साहद गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सोमवार को उनके जनाज़े में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

पांकी कब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल के बाद इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के नेतृत्व में चल रहे अंचल कार्यालय में अवैध वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर एक मिनट का मौन रख कर माले नेता समसुद्दीन अंसारी को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं धरना को स्थगित कर दिया गया। मौके पर इंकलाबी नवजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश रंजन ने बताया कि माले नेता की असामयिक मौत बेहद पीड़ादायक है। वे हमारे आंदोलन के महत्वपूर्ण हिस्सा थे। उनकी मृत्यु के कारण धरना को तात्कालिक तौर पर स्थगित किया जा रहा है। आने वाले समय में धरना को पुन: शुरू किया जाएगा।

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि समसुद्दीन अंसारी भाकपा माले से जुड़कर लागतार सामाजिक, जनपक्षीय लड़ाई को मजबूत करते रहे। पांकी में जब सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहे थे तो शांति-सौहार्द, हिंदू-मुस्लिम की एकता बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाए थे। हमलोग के बीच से इतना कम समय में चले जाने से समाज को उनकी कमी महसूस होगी।

श्रद्धांजलि सभा में पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, पांकी मध्य जिला परिषद् सदस्या खुशबू कुमारी, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, माले नेता बीएन सिंह, पांकी पूर्वी जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, आरवाईए नेत्री दिव्या भगत, आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, इजहार अली, आइसा जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां, डंडार कला मुखिया प्रद्युम्न सिंह, एनामूल आज़ाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!