जॉब डेस्क : अगर आप इंटर पास हैं और आपकी उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच है तथा आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने लेवल-3 के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के मुताबिक पंचायत सचिव के 3532 पदों पर भर्ती किया जाना है। बड़ी बात ये है कि कूल 3532 में से 1746 पद अनारक्षित हैं, जिसके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 35% यानि कि 1022 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन
बिहार पंचायत सचिव भर्ती के साथ-साथ अन्य पदों वाली द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष ही होना चाहिए। बिहार के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग के तहत आवेदन करना होगा।
Author: Shahid Alam
Editor