Home » झारखंड » पलामू » पथ निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, निर्माण के साथ ही उखाड़ने लगा फेकनडीह से बीमोड़ की सड़क, ग्रामीणों ने की कारवाई की मांग

पथ निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, निर्माण के साथ ही उखाड़ने लगा फेकनडीह से बीमोड़ की सड़क, ग्रामीणों ने की कारवाई की मांग

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत फेकनडीह से बीमोड़ तक पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जा रहा रोड निर्माण के साथ ही उखड़ना शुरू हो गया है। मां छिन्नमस्तिके कंस्ट्रक्शन द्वारा करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा सड़क निर्माण के साथ ही जर्जर हों शुरू हो गया है। बिटुमन कम डालने के वजह से सड़क पर जगह-जगह पर टॉप सील किया स्टोन चिप्स उखड़ना शुरू हो गया है, जिससे से सड़क पर पॉट हॉल बनने लगा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विभाग के ऑन साइट इंचार्ज को इसकी शिकायत करने के बावजूद इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे उटारी रोड मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने सड़क निर्माण स्थल पर टूट रही सड़क पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार से इस दिशा में संवेदक के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग की।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!