चतरा डेस्क (मामून रशीद) : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर कार्यकारी एजेंसी के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के निर्माण, स्वीकृत योजनाओं के विरुद्ध शुरू किये गये कार्यों, स्कूल भवनों के निर्माण, आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण एवं मरम्मत, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत स्वीकृत योजनाओं एवं पूर्ण योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लघु सिंचाई, जिला परिषद, भवन प्रमंडल, कृषि विभाग एवं अन्य कार्यकारी एजेंसियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्रियान्वित विकास योजनाओं में अनियमितता या किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही कहा कि जो योजना पूर्व में स्वीकृत हो चुकी है और अब तक टेंडर या किसी कारण से लंबित है, सभी प्रक्रिया पूरी कर विकास योजनाओं को धरातल पर लायें। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, चतरा सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, सभी कार्यकारी एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor