Home » झारखंड » चतरा » किसानों की खेती के लिए सिंचाई, छात्रों के लिए उच्च शिक्षा, हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा व रोजगार मेरी प्राथमिकता : केएन त्रिपाठी

किसानों की खेती के लिए सिंचाई, छात्रों के लिए उच्च शिक्षा, हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा व रोजगार मेरी प्राथमिकता : केएन त्रिपाठी

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : इंडिया एलायंस के तहत कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने मां भगवती के पवित्र स्थल इटखोरी और दर्जनों गांवों का दौरा किया। मयूरहंड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों के कई चौराहों व कई स्थानों का दौरा किया गया। उन्होंने मुख्य रूप से गुल्ली, पितीज, चक्रवार, नगवां, टोनोटोड, माधोपुर, हलमाता, रघवार, सालवीर, मुरूमहाग, वल्हारी, शहरधामाद, महुदा, विशुनपुर, कल्याणपुर, परोका, करनी, असादिया, बाघनमुंडीह, करमा, महशा, मझगावां, मधनिया, तिलहारा, सोकी, दोवादोरी, सेल, पताडोरी, धरमपुर, माहे, फुलांग, परासी, गौरिया, सिंदारी, वेलखोरी, मयूरहंड, चोरहा, हुसिया, धंगवा, परोरिया, पकरिया, मलकपुर, परसौनी, खड़ौनी, एक सघन कांयू, पचमो, कोनी, सोनपुर, इटखोरी, धनखोरी, प्रेमनगर समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रत्याशी को देखकर लोगों में काफी उत्सुकता थी। लोगों ने कहा कि पिछले दस साल में कोई सुध-बुध लेने नहीं आया। मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि इस क्षेत्र में सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। अबतक किसी भी सांसद ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के बाद किसानों की खेती के लिए सिंचाई, छात्रों के लिए उच्च शिक्षा, हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा व रोजगार उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, राजद जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, मनोज चंद्रा, योगेन्द्र बैठा, बद्री राम, राम लखन सिंह, आभा ओझा, गोविंद सिंह, अनिल सिंह, अरुण कुमार यादव, पप्पू रजा, राजेंद्र सिंह, रामदीन यादव , रुस्तम अंसारी, बाल गोविंद बैठा, बिक्रम सिंह, अजीत सिंह, जगदीश यादव, अदित यादव समेत सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!