नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : गढ़वा रोड आरपीएफ थाना पुलिस की त्वरित कदम उठाने से पास के रेलवे ब्रिज से 40 फीट गहरी कोयल नदी में गिरे रेल मुसाफिर की जान बच गई। नई दिल्ली से टाटा मुरी एक्सप्रेस से बुधवार तड़के गुजरने के दौरान अकस्मात डिब्बे से गिरे बोकारो निवासी युवक मनोज करमाली के उजाला होने पर वहां से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीण की नजर पड़ी। इसकी सूचना पाकर आरपीएफ थाना के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने तत्काल अधीनस्थ पुलिस स्टॉफ को पूरे साजो सामान के साथ मौके पर भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। अचेत पड़े युवक की सांसे चलते और होश में देख पुलिस पार्टी ने उसे हौसला देते हुए रस्सा का जाली बनाकर नदी में पड़े रेल मुसाफिर तक पहुंचाया। ऊंचाई से नदी में ट्रेन से गिरने से चोटिल हुए युवक ने पूरे साहस को बटोरकर धीरे-धीरे रस्से के सहारे खिंचाकर रेल पुल के ऊपर आ गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चोटिल मनोज करमाली को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जय गया। इलाज से बेहतर स्थिति में आने पर, पता पूछने पर अपना नाम मनोज करमाली, उम्र-22 वर्ष, पिता रितु करमाली, निवासी ग्राम-बडकी पुन्नु, थाना-महुआटांड़, जिला-बोकारो बताया। आगे पूछताछ करने पर बताया कि वह और उसका दोस्त बिजय करमाली दोनों ने दिल्ली से बरकाकाना तक का जनरल टिकट कटाकर मंगलवार को सुबह में पुरानी दिल्ली से ट्रेन नम्बर-18102 टाटानगर एक्सप्रेस से अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था। ट्रेन में मैं दोस्त के साथ सीट पर बैठा था। बुधवार तड़के गेट पर खडा होकर नीचे देखने के दौरान वह झपकी लेने में नीचे गिर गया, पता ही नहीं चला। होश आने पर वह अपने को नदी में पड़ा हुआ पाया। संयोगवश वहां पानी गहरी नहीं होने से उसकी जान बच गई। बेटे मनोज करमाली को सुरक्षित सूचना पाकर खुश उसके पिता ने आरपीएफ पुलिस को दूरभाष पर आभार जताया। परिजन उसे लेने बोकारो से गढ़वा रोड के लिए रवाना हो गए हैं।