पूर्वी सिंहभूम डेस्क : जिला मुख्यालय के जमशेदपुर से मां-बाप के साथ सो रही बच्ची के अपहरण की खबर सामने आई है। पूरा मामला जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास का है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। कार सवार लोगों ने मां-बाप के साथ फूटपाथ पर सो रही आठ माह की बच्ची का अपहरण कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में अपहृत बच्ची के पिता दीपक सिंह ने बताया कि वह और उसकी पत्नी संतोषी काफी गरीब हैं और कबाड़ा चुनकर अपना जीवन यापन करते हैं। उनके पास सिर छुपाने के लिए अपना छत भी नहीं है। ऐसे में वे रोज टाटा नगर रेलवे स्टेशन के पैदल मार्ग पर स्थित फुटपाथ पर सोकर रात गुजारते हैं। शुक्रवार को अन्य दिनों की तरह अपनी बेटी रिया के साथ वे फुटपाथ पर सोए हुए थे। तभी आधी रात के करीब एक युवक हमारी आठ माह की बच्ची को हमारे बगल से उठाकर भागने लगा। जब तक हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह सामने खड़ी सफेद रंग की कार में बैठकर बच्ची को लेकर भाग गया।
जांच में जुटी पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना दीपक में तत्काल आरपीएफ पोस्ट को दी। आरपीएफ द्वारा बताया गया कि मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है, जिसके बाद घटना की सूचना बागबेड़ा थाना पुलिस को दी गई। घटना के संबंध में बागबेड़ा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। अब तक अपहरणकर्ताओं का पता नहीं चल पाया है।
Author: Shahid Alam
Editor