नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय अंतर्गत नावाडीहकला स्थित आरसीआइटी कॉलेज परिसर में स्थित जरासंध स्टेडियम में बुधवार को धूम-धाम के साथ जरासंघ जयंती मनायी गयी। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी, भारत सरकार के जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति सदस्य सह चंद्रवंशी महासभा संरक्षक भोला चंद्रवंशी, विधायक के नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय व प्रखंड प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल ने संयुक्त रूप से भगवान जरासंघ के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की। इसकी अध्यक्षता चंद्रवंशी महासभा के संरक्षक भोला चंद्रवंशी व संचालन विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय ने किया। डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि भगवान जरासंघ ने समाज, धर्म व देश हित के लिये अविस्मरणीय कार्य किए। भगवान जरासंघ का मानना था कि जब समाज मजबूत होगा तो ही राष्ट्र का पूर्ण विकास हो पायेगा। भोला चंद्रवंशी ने कहा कि राजगीर का नाम जैसे इतिहास में दर्ज है, उसी तरह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के कार्यो से विश्रामपुर का नाम भी इतिहास में दर्ज होगा। मौके पर रजनीश चंद्रवंशी उर्फ बबलू, पंकज चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, राहुल देव वर्मन, दिनेश चंद्रवंशी, गुड्डू सहित कई लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor