Home » झारखंड » पलामू » पांकी : रामलीला मंचन का जिप सदस्या निधि सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

पांकी : रामलीला मंचन का जिप सदस्या निधि सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा मनाने के साथ-साथ संध्या में पूजा समिति के लोगों के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में पांकी प्रखंड के सूड़ी पंचायत अंतर्गत ग्राम बान्दुबार में जय मां भवानी संघ, बान्दुबार-सरैया द्वारा रामलीला प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पांकी पश्चिम जिला परिषद सदस्या निधि सिंह ने किया।

रामलीला कार्यक्रम देखने आए ग्रामीण

रामलीला हमें बेहतर जीवन जीने की सीख देता है : निधि सिंह

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निधि सिंह ने कहा कि रामलीला हमें बेहतर जीवन जीने की सीख देता है। इससे बहुत सारी बातें सीखने को मिलती हैं। रामलीला के प्रसंग को देखकर हमलोगों को इसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अपने घरों में नारी को सिर्फ नौ दिन तक ही सम्मान न करें, बल्कि सभी दिन नारी का सम्मान करें। जहां नारी है वहीं लक्ष्मी है, दुर्गा है, सरस्वती है। इसलिए नारी का सम्मान सभी दिन किया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित हैं। क्षेत्र की आम जनता जनहित में किसी तरह के मदद के लिए हमसे कभी भी बेहिचक संपर्क कर सकती है। मौके पर सिंधु सिंह, सिद्धार्थ सिंह संतोष, शैलेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, श्याम सिंह, शंभू सिंह दीपक सिंह, अजगुत सिंह, अगरजीत सिंह, रंजीत सिंह, नागेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, बब्लू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!