Home » झारखंड » रामगढ़ » झारखंड विधानसभा को चार साल बाद मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए अमर बाउरी

झारखंड विधानसभा को चार साल बाद मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए अमर बाउरी

आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड विधानसभा की कार्यवाही पिछले चार सालों से बिना नेता प्रतिपक्ष के चल रही है.लेकिन अब सदन को नेता प्रतिपक्ष मिल गया.भाजपा विधायकदल के नेता के रूप में अमर बाउरी को चुना गया.अमर बाउरी पर भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.साथ ही जेपी पटेल को सचेतक बनाया गया है.प्रदेश पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे के रिपोर्ट के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों को नियुक्त करने का निर्देश जारी किया है। इससे पहले भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को विधायकदल का नेता चुना था.इसकी जानकारी विधानसभा को भी दी थी.लेकिन बाबूलाल मरांडी पर चल रहे दल बदल के मामले को लेकर उन्हें विधानसभा की ओर से नेता प्रतिपक्ष नहीं माना गया था।

भाजपा नेता प्रतिपक्ष की मिलेगी मान्यता

झारखंड विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ा विपक्षी दल है। ऐसे में पार्टी विधायक दल का नेता होने के नाते अमर बाउरी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि तकनीकी पेंच के कारण पूर्व में चयनित भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिल पाया था।

      मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल (फाइल फोटो)

मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल होंगे सचेतक

मांडू के भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल विधानसभा में भाजपा विधायक दल के सचेतक होंगे। वे पूर्व में पार्टी विधायक दल के नेता पद की होड़ में आगे चल रहे थे। हालांकि, पार्टी के विधायकों संग विचार-विमर्श में उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में उन्हें सचेतक बनाने का फैसला किया गया। बोकारो के विधायक बिरंची नारायण विधानसभा में मुख्य विरोधी दल भाजपा के मुख्य सचेतक हैं।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!