आजाद दर्प डेस्क : कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने आयकर विभाग की छापेमारी में कैश बरामद होने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हो रहा है, उससे वह काफी दुखी हैं। सांसद धीरज साहू ने स्वीकार करते हुए कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी में जो कैश बरामद हुआ है, वह उनकी फर्म का पैसा है। बरामद नकदी उनके शराब फार्मों से संबंधित है।
बरामद पैसों से किसी दल का लेना-देना नहीं
धीरज साहू ने एएनआई को बताया की इन पैसों से कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल का किसी तरह का कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह सारा पैसा सिर्फ उनका ही नहीं है, बल्कि यह पूरा पैसा उनके परिवार व अन्य फार्मों का है। आयकर विभाग ने छापेमारी की है तो उन्हें हर बात का हिसाब दिया जाएगा।
आईटी की छापेमारी में बरामद हुए थे करोड़ों कैश व जेवरात
गौरतलब हो कि विगत दिनों सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर 350 करोड़ से अधिक कैश व जेवरात जब्त किया था। इसे लेकर भाजपा ने हेमन्त सोरेन सरकार पर हमला बोला था। वहीं शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले दिन ही भाजपा विधेयकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
Author: Shahid Alam
Editor