सरायकेला डेस्क : इन दिनों त्योहारों के बीच चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ताजा मामला सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है। अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के गम्हरिया के विजयनगर स्थित एक घर का दरवाजा तोड़कर 10 लाख रुपए नकद व लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। मकान मालिक ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है।
क्या है मामला
गम्हरिया के विजयनगर निवासी गौतम चैटर्जी अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने को लेकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित अपने पैतृक गांव गए थे। इसी बीच मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने उनके विजयनगर स्थित घर के दरवाजे को तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया। बुधवार की सुबह उनके किराएदार पूरन मुखी की नजर टूटे हुए दरवाजे पर पड़ी तो उन्होंने घटना की सूचना अपने मकान मालिक को दी। गौतम चटर्जी तत्काल अपने पैतृक गांव से विजयनगर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। भुक्तभोगी गौतम चैटर्जी ने बताया कि वह पेंट का कारोबार करते हैं और उनके बेटे की शादी जनवरी में होने वाली है। ऐसे में घर के अलमीरा में बिजनेस और शादी के लिए नकद 10 लाख रुपए तथा करीब सात लाख के जेवरात रखे हुए थे। चोरों ने सब कुछ चोरी कर लिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Author: Shahid Alam
Editor