Home » राज्य » बिहार » जीतनराम मांझी का बिहार मे प्रेशर पॉलिटिक्स, बोले-एक और मंत्री पद नहीं मिला तो ये अन्याय होगा

जीतनराम मांझी का बिहार मे प्रेशर पॉलिटिक्स, बोले-एक और मंत्री पद नहीं मिला तो ये अन्याय होगा

बिहार डेस्क : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार तथा फ्लोर टेस्ट से पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलकर एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार में अब जल्द ही नई सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है। वहीं 10 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। इन सब के बीच जीतन राम मांझी ने कहा है कि मुझे महागठबंधन की तरफ से सीएम पद का ऑफर मिला था, लेकिन मैने उसे ठुकरा दिया। ‘हम’ को 2 मंत्री पद नहीं मिला तो यह अन्याय होगा। बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया था।

‘पांच फरवरी तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है’

‘हम’ संयोजक ने कहा कि जीतन राम मांझी को पैसा और पद से नहीं तौला जा सकता है। इसलिए मैं एनडीए के साथ हूं। 44 सालों से राजनीति में हूं। अब तक सुबह में शपथ होती थी और शाम में मंत्रिमंडल का बंटवारा हो जाता था। लेकिन इस सरकार के गठन के बाद अब तक नहीं होना संशय पैदा करता है। ऐसे में मुझे भी लगता है कि कहीं न कहीं कुछ है। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार की बात है तो इसमें दो से तीन घटक दल है। जेडीयू की तरफ से कोई बात नहीं है। लेकिन बीजेपी के तरफ से कोई बात हो सकती है। पांच फरवरी तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!