आज़ाद दर्पण डेस्क : गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के काशीकोना गांव में जीतिया व्रत की खुशियां मातम में बदल गई। काशीकोना गांव निवासी असुपेश्वरी देवी की मौत करंट लगने से हो गई। घटना के संबंध में मृतका के पति अर्जुन नागेशिया ने बताया कि पत्नी जितिया का व्रत किए हुए थी। उसने मुझे पानी लाने के लिए भेज दिया और खुद घर की साफ सफाई में लग गई। सफाई के बाद वह फर्श की लिपाई करने लगी। इस दौरान वह खुले तार की चपेट में आ गई, जिससे उसे करंट लग गया और वह अचेत हो गए। करंट लगने के बाद परिजन उसे लेकर तत्काल सदर अस्पताल, गुमला गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
Author: Shahid Alam
Editor