Home » झारखंड » राँची » उपसमाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदों के 342 रिक्तियों के विरुद्ध जेपीएससी ने निकाली सीधी भर्ती, 01 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन

उपसमाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदों के 342 रिक्तियों के विरुद्ध जेपीएससी ने निकाली सीधी भर्ती, 01 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन

आजाद दर्पण डेस्क : जेपीएससी ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से विभिन्न विभागों के अलग-अलग सेवाओं के लिए रिक्तियों के आधार पर 342 पदों के विरुद्ध अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। उपसमाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक, राज्य कर पदाधिकारी, काराधीक्षक, झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2, जिला समादेष्टा, सहायक निबंधक (कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग), श्रम अधीक्षक, प्रोबेशन पदाधिकारी तथा निरीक्षक उत्पाद के कूल 342 पदों के विरुद्ध भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।

जेपीएससी का विज्ञापन यहां देखें 

कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, कब है आवेदन की अंतिम तिथि 

उपरोक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 के सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थी 1 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने का लिंक 1 मार्च 2024 के शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

क्या होगी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है। न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है। जबकि सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है। वहीं ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष है। जबकि सामान्य व ओबीसी की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के महिला व पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन के लिए भी उम्र सीमा में छूट दी गई है। अधिकतम उम्र की गणना दिनांक – 01 अगस्त 2017 तथा न्यूनतम उम्र की गणना दिनांक – 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!