Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अंधविश्वास के कारण रची गई थी कैलू साव के हत्या की साजिश, मामले के उद्भेदन के बाद मुख्य साजिशकर्त्ता रिटायर्ड सीसीएलकर्मी व आरोपी महिला गिरफ्तार

पलामू : अंधविश्वास के कारण रची गई थी कैलू साव के हत्या की साजिश, मामले के उद्भेदन के बाद मुख्य साजिशकर्त्ता रिटायर्ड सीसीएलकर्मी व आरोपी महिला गिरफ्तार

पलामू डेस्क : जिले के पांकी पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरैया गांव निवासी कैलू साव पर हुए जानलेवा हमले के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त नान्हु मोची तथा सुषमा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के हरैया गांव के ही रहनेवाले हैं। अंधविश्वास व ओझा-गुणी को लेकर कैलू साव की हत्या करने कि नियत से उस पर हमला करवाया गया था। इस संबंध में पलामू पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर विस्तृत जानकारी दी है।

क्या था पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि गत गत 28 मार्च 2024 की रात्रि में पांकी थाना क्षेत्र के हरैया गांव में कैलू साव को अज्ञात अपराधियों ने जबड़े में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर पांकी थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 35/24 दर्ज किया गया था। इस घटना के अनुसंधान के लिए पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के द्वारा प्रोबेशनर आइपीएस गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर त्वरित जांच एवं कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न माध्यम से सूचनाओं के संकलन व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से उक्त कांड का उद्भेदन कर इसमें शामिल मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अंधविश्वास के कारण पूर्व सीसीएलकर्मी ने रची थी हत्या की साजिश

मामले के उद्भेदन के बाद हरैया निवासी कैलू साव पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अंधविश्वास का एंगल सामने आया है। इस कांड का मुख्य आरोपी रिटायर्ड सीएलकर्मी नान्हू मोची विगत चार वर्षों से अपने बेटे की बिमारी को लेकर परेशान था। उसे शक था कि कैलू साव ने ही ओझा-गुणी करके बेटे को बीमार कर दिया है। चिकित्सकों के इलाज के बावजूद बेटे के ठीक नहीं होने के बाद उसने अंधविश्वास में आकर राजदेव साव व उसकी पत्नी सुषमा देवी के साथ मिलकर कैलू साव की हत्या की साजिश रची थी।

बेटी से छेड़खानी व ओझा-गुणी को लेकर दूसरा परिवार भी हुआ था साजिश में शामिल

इधर गिरफ्तार आरोपी सुषमा देवी ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि कुछ वर्ष पहले उसके पति राजदेव साव के बड़े भाई की मृत्यु कैलू साव द्वारा किए गए ओझा-गुणी के कारण हो गयी थी। वहीं कैलू साव के भतीजे को सुषमा देवी के बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप में कुछ वर्ष पूर्व जेल भेजा गया था, जिसे कैलू साव ने ही जेल से जमानत पर छुड़वाया था। वहीं सुषमा देवी के पति राजदेव साव के पैरों की बिमारी बहुत दिन से ठीक नहीं हो रही था। सुषमा देवी व राजदेव साव को शक था कि कैलू साव के ओझा-गुणी के कारण ही ये सारी बातें हो रही हैं। इसलिए वे कैलू साव की हत्या करने की साजिश में शामिल हुए थे।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

इस घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ताओं में से दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद मामले का उद्भेदन तो हो गया है, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले कुछ अपराधी अभी भी पुलिस को पहुंच से बाहर हैं। बताते चलें कि पुलिस के हत्थे चढ़े नान्हू मोची व सुषमा देवी द्वारा इस कांड को अंजाम देने में संलिप्त अपराधियों के नाम का खुलासा भी किया गया है। पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!