नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पांडू प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मी पूजा एवं बाबा वीर कुंवर पूजा के पवित्र उपलक्ष्य में गुवासरई में मंगल कलश शोभायात्रा गुरुवार दिन में निकाला गया। इस कलश शोभा यात्रा में भाजपा प्रदेश का कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्व-त्यौहार का आयोजन आपस में प्रेम-सद्भावना को प्रगाढ़ बढ़ावा देने के दिशा में टॉनिक का काम करते हैं। इससे आयोजन में भाग लेनेवाले श्रद्धालुओं का आत्मशुद्धि होने के साथ मन व विचार पवित्र और निर्मल हो जाता है। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कार्यक्रम के आयोजक और उसके सफल आयोजन में सक्रिय रूप से सहभागी होनेवालों को साधुवाद देने के साथ प्रशंसा की। मौके पर पांडू मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह, महामंत्री मनोरंजन गुप्ता, भाजपा नेता दामोदर प्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद साहू, विश्रामपुर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल के अलावा उखमजी यादव के साथ में भाजपा के बहुत से कार्यकर्ता इस जल यात्रा में उपस्थित रहे।
Author: Shahid Alam
Editor